-
Advertisement
कैबिनेट में नौकरियांः एचएएस के 9 और सिविल जज के 14 पद भरे जाएंगे, देखें डिटेल
हिमाचल कैबिनेट विभिन्न विभागों में कई पदों को भरने के लिए मंजूरी दी है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियमित आधार पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं ( एचएएस) के नौ पदों को भरने का निर्णय लिया गया है । हिमाचल प्रदेश के सभी 11 सिविल एवं सत्र मंडलों के साथ-साथ नालागढ़, सरकाघाट, सुंदरनगर और घुमारवीं अनुमंडलों में विभिन्न श्रेणियों के 45 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। कैबिनेट ने सीधी भर्ती के जरिए सिविल जजों के 10 पदों को भरने को भी मंजूरी दी।
आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के बैच के आधार पर 15 पद भरे जाएंगे। डॉ राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी और रेडियोथेरेपी विभाग में सहायक प्राध्यापक के एक-एक पद भरने का निर्णय लिया गया।