-
Advertisement

अपने-अपने संस्कार हैं सब के, जिसको जितनी अक्ल …उतनी ही बात करेगा
Anirudh Singh: मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रणौत (BJP MP Kangana Ranaut)द्वारा सरकार के खिलाफ की गई बयानबाजी को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Cabinet Minister Anirudh Singh)ने सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधा है उनका कहना है कि अपने -अपने संस्कार हैं सब के….. बात तो ये है….जितने संस्कार दिए होंगे…. जिसको जितनी अक्ल होती है वह उतनी ही बात करेगा। कंगना के मनाली स्थित घर के बिजली के बिल को लेकर चले घमासान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कंगना को फिल्मों में ही रहना चाहिए उन्हें डायलॉग बाजी के अलावा कुछ नहीं आता, हो सकता है वो उस में अच्छी हो। बिजली के बिल (Electricity Bills)का जो प्रकरण चल रहा है, उन्होंने अपना बिल ख़ुद नहीं भरा , खुद डिफाल्टर है मगर इस बात का जिक्र नहीं करेंगी। जो अप्रूव्ड लोड है उससे ज्यादा बिजली की खपत उनके घर के अंदर है। उसका भी बिल नहीं दे रही है , फिर बोल रही है एक लाख बिल आ गया। पहले सरकार के प्रति देनदारी पूरी करें।
शनिधाम के साथ कर्मकांड धाम
राजधानी शिमला के निकट गोवर्धन धाम ( Govardhan dham) में शनिधाम के साथ कर्मकांड धाम की भी स्थापना कर दी गई है। इससे इलाक़े के हज़ारों लोगों को परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु के बाद कर्मकांड के लिए हरिद्वार जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सनातन धर्म में अंतिम संस्कार को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। हालांकि मृत्यु के बाद अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार में जाने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla)ने इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर सनातनी, हर भारतवंशी उसे अपनी माता मानता है। उसमें 64 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। पूंछ से लेकर सींग तक भगवान का निवास होता है।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इससे इलाक़े की जनता को फ़ायदा मिलेगा। लंबे वक़्त से यहां गऊशाला चल रही है। अब इस नए अध्याय के साथ इलाक़े की जगह लाभान्वित होगी।अनिरुद्ध सिंह ने इसे मौजूदा वक़्त की ज़रूरत भी बताया।
संजू चौधरी