- Advertisement -
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (indian cricket board) ने नए चयनकर्ताओं के लिए चयन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली चयन समिति को हटा दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने नई क्रिकेट सलाहकार समिति सीएसी का गठन कर दिया है। इस संबंध में बीसीसीआई की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें पूर्व चयनकर्ता अशोक मल्होत्रा( Ashok Malhotra), पूर्व क्रिकेटर जतिन परांजपे और सुलक्षणा नईक को इस समिति में शामिल करने की पुष्टि की गई है। यही तीनों मिलकर बीसीसीआई के नए कलेक्टर का चयन करेंगे।
अशोक मल्होत्रा ने भारत के लिए 7 टेस्ट और 20 वनडे मैच जबकि परांजपे ने 4 वनडे खेले हैं। इसके अलावा सुलक्षणा ने दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी 20 का प्रतिनिधित्व किया है। परांजपे इससे पहले खुद भी चयन समिति का हिस्सा रह चुके हैं। वह पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाले सेलेक्शन पैनल के सदस्य रहे थे। बीसीसीआई नियमों के अनुसार पांच सदस्यों वाली चयनकर्ताओं की समिति का चयन तीन सदस्यीय सीएसी ही कर सकती है। हालांकि पिछले साल अक्टूबर में मदन लाल के हटने के बाद सीएसी के चेयरमैन का पद खाली था और उनकी गैरमौजूदगी में पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह (RP Singh) और सुलक्षणा नाईक ने मिलकर कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ का इंटरव्यू किया था। नाईक अभी भी सीएसी का हिस्सा हैं ।
- Advertisement -