-
Advertisement
जब ऊंट की पड़ी लात तो…अकल आई ठिकाने!
/
HP-1
/
Feb 19 20214 years ago
कंकरीट की सड़क से एक शख्स ऊंट के एक झुंड को लेकर चला हुआ है। उसी दौरान एक शख्स जोकि बैटरी आपरेटिड साइकिल पर सवार है,ऊंट के बाजू से होकर आगे निकलने का प्रयास करता है। शायद ऊंट को ये बात नागबार गुजरी और उसे लात मार दी। साइकिल पर सवार शख्स नीचे की तरफ हो जाता है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ऊंट भी यातायात नियमों के पालन का संदेश देने का प्रयास कर रहे हों। आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने टवीटृर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए,कैप्शन दिया है,रिस्पेक्ट लेन ड्राइविंग।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
Tags