-
Advertisement
शिमला नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार थमा, अब डोर टू डोर वोट मांगेंगे प्रत्याशी
MCShimla election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए आज चार बजे प्रचार का शोरगुल थम गया। इसके बाद उम्मीदवार बिना किसी भीड़ के डोर- डू डोर प्रचार कर रहे हैं। शिमला नगर निगम चुनावों में इस बार बीजेपी, कांग्रेस आम आदमी पार्टी के अलावा माकपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। बीजेपी व कांग्रेस ने सभी 34 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारें हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 21 और माकपा ने चार वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसके अलावा कई निर्दलीय भी किस्मत आजमा रहे हैं। नगर निगम के लिए मतदान 2 मई को होना है और वोटों की गिनती चार मई को होगी।
बीजेपी व कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
शिमला नगर निगम चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। नगर निगम पर काबिज होने के लिए बीजेपी व कांग्रेस खूब जोर आजमाइश कर रही हैं। दोनों ही पार्टियों के सभी बड़े नेताओं ने जमकर प्रचार किया। कांग्रेस की ओर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा उनके कैबिनेट के सहयोगी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रचार में जुटे रहे तो बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर , बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने प्रचार का जिम्मा संभाला। प्रदेश की राजधानी शिमला में करीब 93 हजार मतदाता 102 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
डीसी आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि नगर निगम शिमला के चुनाव के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र में शराब की बिक्री पर 30 अप्रैल 2023 सायं 4 बजे से 2 मई (पूरा दिन) और मतगणना के दिन 4 मई 2023 (पूरा दिन), पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह भी पढ़े:जयराम जी, बीजेपी से ज्यादा पैसा लेकर आएंगे मोदी सरकार सेः बोले विक्रमादित्य
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group