-
Advertisement
HPSSC: इन पांच पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों को करना होगा ऐसा, नहीं तो..
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) के माध्यम से जूनियर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर (Junior Quality Control Officer) पोस्ट कोड 807 और असिस्टेंट प्रोग्रामर (Assistant Programmer) पोस्ट कोड 781 के पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। पोस्ट कोड 807 के तीन भरने के लिए 18 जून 2020 और पोस्ट 781 का एक पद भरने के लिए 2 मार्च 2020 को विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जूनियर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर पोस्ट कोड 807 के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा (Written Exam) 18 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी। वहीं, असिस्टेंट प्रोग्रामर पोस्ट कोड 781 की परीक्षा 17 जनवरी 2021 को हुई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह रिजल्ट किया आउट, जानिए
अब जूनियर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर पोस्ट कोड 807 के 31 और असिस्टेंट प्रोग्रामर पोस्ट कोड 781 के 10 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर खतरे की तलवार लटक गई है। इन अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। तभी इनकी उम्मीदवारी बच सकती है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को अपनी उम्मीदवारी बचाने के लिए एक मौका देने का फैसला लिया है। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट (Website) पर बताए दस्तावेज जमा करवाने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है। ये अभ्यर्थी 22 जून तक जरूरी दस्तावेज आयोग की ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय के अंदर दस्तावेज भेजने में असमर्थ रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को ईमेल और एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी जानकारी दी गई है।
इसके अलावा दूध खरीद सहायक (Milk Procurement Assistant) पोस्ट कोड 810 के 99 और हॉस्टल सुपरिटेंडेंट (Hostel Supdt) पोस्ट कोड 792 के 36 अभ्यर्थियों को भी 18 जून तक जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। क्लर्क पोस्ट कोड 839 के 141 अभ्यर्थियों को हिमाचल के किसी स्कूल या संस्थान से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड जमा करवाना है। आयोग ने इन अभ्यर्थियों को तीन दिन का समय दिया है। तीन दिन के अंदर यह अभ्यर्थी आयोग की ईमेल पर उक्त प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
किसकी उम्मीदवारी खतरे में देखने के लिए यहां करें क्लिक ……NOTICE-807 14.06.2021
किसकी उम्मीदवारी खतरे में देखने के लिए यहां करें क्लिक…..NOTICE-781 14.06.2021
किसकी उम्मीदवारी खतरे में देखने के लिए यहां करें क्लिक… NOTICE-792 14.06.2021
किसकी उम्मीदवारी खतरे में देखने के लिए यहां करें क्लिक… NOTICE-810 14.06.2021 (1)
क्लर्क…public notice other State- 839 14.06.2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group