-
Advertisement
#HPSSC: स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892 के अभ्यर्थी जरूरी पढ़ें यह खबर
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से आयोजित होने वाली स्टाफ नर्स (Staff Nurse) पोस्ट कोड 892 की परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट है। स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892 के 42 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। उक्त अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल या संस्थान से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड (Bonafide Himachali) जमा नहीं करवाया है। उक्त प्रमाण पत्र जमा ना करवाने के चलते इन 42 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।
यह भी पढ़ें: #HP_Cabinet: वन रक्षकों के 311 पदों सहित भरे जाएंगे 384 पद- जानिए
वहीं, हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए उन्हें एक और मौका देने का फैसला लिया है। उक्त अभ्यर्थी तीन दिन के अंदर हिमाचल के किसी स्कूल (School) या संस्थान से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड जमा करवा सकते हैं। यह प्रमाण पत्र आयोग की ईमेल [email protected]. पर भेजे जा सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार उक्त अवधि के दौरान प्रमाण पत्र जमा करवाने में असमर्थ रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द समझी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। बता दें कि स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 892 की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को होनी प्रस्तावित है।