-
Advertisement
लापरवाही की हद है! सड़क पार करने की इतनी जल्दबाजी कि पलटा दी कार
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर गुटकर के पास एक व्यक्ति की लापरवाही से जहां कार( Car) पलट गई, वहीं कुछ लोगों की जान पर भी बन आई थी। इस लापरवाही का सीसीटीवी वीडियो (CCTV video) सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुटकर स्थित बजाज शोरूम के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति शोरूम के बाहर खड़ा है और उसका साथी सड़क के दूसरी तरफ बाइक पर उसका इंतजार कर रहा है। सड़क पार करने की जल्दबाजी में यह व्यक्ति दौड़ लगा देता है। इतने में यहां से गुजर रही कार इसके बिल्कुल नजदीक आ जाती है।
गुटकर के पास पेश आया हादसा
कार सवार इस व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अपनी कार सड़क से बाहर निकाल देता है। उसकी कार सड़क किनारे रखे मिट्टी के ढेर पर चढ़कर पलट जाती है और सड़क किनारे खड़ी बाइक पर गिरती है। बाइक पर सवार व्यक्ति भी भागकर अपनी जान बचाता है। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सिर्फ गाड़ी का ही नुकसान हुआ है। इस संदर्भ में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है जबकि इन्होंने आपसी सहमति से मामले को निपटा दिया है। लेकिन यह हादसा इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि जल्दबाजी के चक्कर में कभी-कभी हम अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाल देते हैं। लोगों को ऐसी जल्दबाजी और लापरवाहियों से बचना चाहिए।
यह भी पढ़े:हादसाः धनोटू में गाड़ी ने मारी बच्ची को टक्कर, पीजीआई ले जाते हुई मौत