-
Advertisement
गर्मियों में आग पकड़ सकती है कार, इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा कोई नुकसान
आजकल गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गर्मियों (Summer) के मौसम में गाड़ियों में आग लगने का डर बना रहता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि चलती गाड़ी में आग लग जाती है। गाड़ी में आग लगने के कारण आपकी जान को भी नुकसान हो सकता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आग लगने की घटना से बचा जा सकता है।
बता दें कि गाड़ी में आग लगने के कई कारण होते हैं, इसमें लोकल मैकेनिक से कार सर्विसिंग करवाने से लेकर कार में मॉडिफिकेशन (Modification) करवाना तक शामिल है। ध्यान रहे कि अगर कभी आपकी कार में आग लग जाए तो पैनिक होने के बजाय कार से बाहर निकलने की कोशिश करें।
हो सकता है खतरनाक
गाड़ी में आग लगने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है। इस गैस की चपेट में आने के कारण आपकी जान को भी खतरा हो सकता है।
जानलेवा हो सकती है साबित
वहीं, अगर आपकी कार (Car) के बोनट के नीचे आग लग जाए तो याद रखें कि उसे खोल नहीं। दरअसल, बोनट को खोलने से आग को बढ़ने के लिए ऑक्सीजन मिल जाती है, जिससे की आग गाड़ी में फैल सकती है और ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।
नहीं करवाएं एक्स्ट्रा मॉडिफिकेशन
ध्यान रहे कि कार में एक्स्ट्रा मॉडिफिकेशन ना करवाएं। दरअसल, कार में एक्स्ट्रा एसेसरीज लगवाने से कार की बैटरी पर प्रेशर पड़ता है, जो कि आग लगने के खतरे को बढ़ा देता है। इसके अलावा कार में परफ्यूम या कोई भी आग पकड़ने वाला प्रोडक्ट इस्तेमाल ना करें।
सस्ती किट ना कराएं फिट
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपनी कार में लोकल मैकेनिक से सीएनजी और एलपीजी किट लगवा लेते हैं, जो कि काम खत्म करने के चक्कर में सस्ती किट फिट कर देते हैं। इस कारण कार में लीकेज या शॉट सर्किट का खतरा बना रहता है। जबकि, कंपनी की सीएनजी या एलपीजी किट लगवाने से ये खतरा नहीं होता है।
हमेशा रखें ये सामान
ध्यान रहे कि हमेशा कार के डैश बोर्ड में कैंची, फायर एक्सटेंग्युइशयर और हथौड़ी हमेशा रखें। कार में आग लगने के समय ये चीजें आपकी मदद कर सकती हैं। जैसे कैंची की मदद से आप अपनी सीट बेल्ट को काट सकते हैं, हथौड़ी की मदद से आप अपनी कार के शीशे तोड़ कर बाहर निकल सकते हैं और फायर एक्सटीन्गुइशर की मदद से आप आग आसानी से बुझा सकते हैं।
यह भी पढ़े:गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं कटेगा कोई चालान