-
Advertisement
खाई में गिरी कार, सेना के जवान की मौत; दिवाली मनाने जा रहे थे घर
शिमला। दिवाली की रात जिला शिमला के चौपाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। हादसे में दिवाली (Diwali) मनाने जा रहे सेना के जवान (Army Soldier) की मौत हो गई है। सैनिक के साथ उसका भतीजा भी था जो गंभीर घायल हो गया। घायल का इलाज IGMC शिमला में चल रहा है। मृतक की पहचान, दिनेश (34 साल) गांव गुमा नेरवा के तौर पर हुई है और दिनेश का घायल भतीजा आदित्य 14 साल का है।
सैनिक दिनेश ने रास्ते में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, सैनिक दिनेश और उसका भतीजा रविवार सुबह शिमला से चौपाल स्थित अपने गांव के लिए गाड़ी में निकले थे लेकिन चौपाल (Chaupal) से तीन किलोमीटर पहले ही नर्सरी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Ditch) में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस की मदद से दोनों को गाड़ी से निकालकर चौपाल अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद में दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें IGMC रेफर कर दिया गया। लेकिन दिनेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
दिनेश के परिवार के लिए दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। दिनेश घर छुट्टी पर आया था लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। दिनेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक, आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।