-
Advertisement
भाली के पास दर्दनाक हादसा; बेकाबू गाड़ी खाई में गिरी गाड़ी, 2 की मौत
रविंद्र चौधरी/जवाली। पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे (Pathankot Mandi National Highway) पर भाली के पास गुरुवार देर रात एक गाड़ी बेकाबू (Uncontrolled Car) होकर पैरापिट तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों (2 died) की मौत हो गई।
बोलेरो गाड़ी शाहपुर से पठानकोट की ओर जा रही थी। भाली के पास तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू हो गई। गाड़ी ने पहले पैरापिट को टक्कर मारी और फिर नीचे खाई में लुढ़क गई। मृतकों की पहचान संजय शर्मा उर्फ पप्पी (55) निवासी त्रिलोकपुर और शमशेर (24) निवासी बाग भटियात चंबा के रूप में हुई है। शमशेर को गंभ्ीर रूप से घायल स्थिति में शाहपुर अस्पताल (Shahpur Hospital) ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।