-
Advertisement
बैजनाथ में सर्विस सेंटर का शीशा तोड़कर गहरी खाई में गिरी कार, युवक की मौत
बैजनाथ। बैजनाथ मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग में स्तिथ बैजनाथ के पेट्रोल पंप के समीप सर्विस सेंटर (service Center) में कार्यरत एक 20 वर्षीय युवक की मौके पर मौत (Death) हो गई। मृतक चंबा का रहने वाला था और कुछ दिन पहले यहां काम कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आज सुबह कार धोने के लिए कार को रैंप पर ले जाने लगा कि तभी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कुछ सेकंड में रैंप के आगे लगे शीशे को तोड़कर नीचे गहरी खाई (Deep Ditch) में गिर गई।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक को कार से निकालकर सिविल अस्पताल बैजनाथ (Baijnath) पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि जिस कार में युवक था उसे निकालने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका क्योंकि कार बड़ी ऊंचाई से गिरी थी। थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर सारी जानकारी हासिल की है तथा मामला दर्ज कर आगामी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े:सोलन के शामती में हादसाः खाई में गिरी कार, चालक की गई जान