-
Advertisement
कुल्लू में अमरटैक्स के शो रूम में भड़की आग, लाखों का नुकसान
कुल्लू। जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर अखाड़ा बाजार में पेट्रोल पंप के समीप अमर टैक्स शोरूम में बीती रात आग लग गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति बचाई है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ठाकुर दास ने कहा कि बीती रात आगजनी की घटना हुई है, जिसमें 50 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक दृष्टि के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट से आग जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारी को मौके पर नुकसान का आकलन के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि शासन की तरफ से आगजनी के करण की छानबीन की जा रही है