-
Advertisement
Himachal: महिला की फेसबुक आईडी से अपलोड की चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वीडियो, केस
पांवटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर में पांवटा साहिब पुलिस (Paonta Sahib Police) ने फेसबुक (Facebook) पर अश्लील वीडियो अपलोड व शेयर करने पर मामला दर्ज किया है। पांवटा पुलिस के अनुसार एनसीआरबी दिल्ली (NCRB Delhi) द्वारा साइबर टिप लाइन रिपोर्ट में अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग व्यक्तियों के माध्यम से महिला की फेसबुक आईडी से चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) की अश्लील वीडियो शेयर की गई है।
ये भी पढ़ें: Himachal: सोसाइटी ने 130 लोगों के नहीं लौटाए 43 लाख 90 हजार, FIR
जांच के बाद पता चला कि पांवटा साहिब के बातामंडी क्षेत्र की महिला की सिम से यह अश्लील वीडियो अपलोड हुई है। यह वीडियो महिला की सिम से किसने अपलोड की है। पुलिस (Police) इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने धारा 67बी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह (DSP Paonta Sahib Veer Bahadur Singh) ने मामले की पुष्टि की है।
बाता नदी में मिला 16 वर्षीय किशोर का शव
पांवटा साहिब की बाता नदी में सोमवार शाम में कुंडियों के समीप एक 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद होने की सूचना है। फिलहाल किशोर की शिनाख्त व मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। किशोर की मौत डूबने से होने की आशंका है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर मिश्रवाला का रहने वाला बताया जा रहा है। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि किशोर की गुमशुदगी को लेकर भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं थी। शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया गया है।