-
Advertisement
दौड़ा-दौड़ा कर कैसे पीटे प्रवासी देखें Live
डॉ. चांद/ नगरोटा बगवां। कोरोना के खौफ के बीच प्रवासी मजूदरों की पिटाई का मामला सामने आया है। ये सभी मजदूर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा से लगती खड्ड में नहाने उतरे थे,उसी दौरान इनकी डंडों से जमकर पिटाई की गई। किसी तरह इन्होंने खड्ड पार कर अपनी जान बचाई। पता चलने पर पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही उस वीडियो से पहचान की जा रही है, जिसमें मारपीट करने वाले हाथ में डंडे लेकर प्रवासियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। डीएसपी कांगड़ा सुनील का कहना है कि इस बाबत शिकायत मिली है, मामला मूंदला पंचायत से जुड़ा हुआ है। ये इलाका टांडा से सटा हुआ है और खड्ड के उस पार का इलाका मूंदला पंचायत के तहत आता है। रिपोर्टस के मुताबिक शाम के वक्त जब टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम करने वाले मजदूर नहाने के लिए खड्ड पर गए तो उस तरफ से पंचायत के कुछ लोग हाथ में डंडे लिए आ धमके,पहले तो उनसे पूछताछ करने लगे,उसके बाद बदतमीजी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। किसी तरह प्रवासियों ने खड्ड पार कर अपनी जान बचाई। इसके बाद पता चलने पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है। उधर,नगरोटा बगवां के विधायक अरूण मेहरा कूका का कहना है कि इस तरह दहशत फैलाना ठीक नहीं है। इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।