-
Advertisement
धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज, सवर्ण आयोग यात्रा पर पुलिस की कार्रवाई
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में सवर्ण नेताओं द्वारा धारा 144 के बीच निकाली गई सवर्ण आयोग गठन की यात्रा पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन से अधिक युवाओं पर धारा 144 (section 144) की उल्लंघना का मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: प्रदर्शन कर रहे भामस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, दो घायल
गौरतलब है कि सवर्ण आयोग गठन को लेकर निकाली गई यात्रा 28 नवंबर, 2021 को हरिद्धार से ऊना पहुंचनी थी। जिसके चलते सवर्ण समाज के नेताओं ने मैहतपुर में यात्रा का स्वागत करना था। इसी बीच अन्य जाति के लोगों ने यात्रा का विरोध करने की बात कही थी, जिसको लेकर जिला ऊना प्रशासन ने मैहतपुर में धारा 144 लगा दी थी। वहीं, मैहतपुर में विरोध दल तो नहीं पहुंचा, लेकिन हरिद्वार से आई यात्रा का स्वागत करने के लिए सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। जिसके चलते पुलिस ने यात्रा में आए विनय राणा, भुपिंद्र राणा, महिपाल सिंह मकराणा, मिंकु, रूमीत सिंह ठाकुर, मदन ठाकुर, गौरव ठाकुर और साहिल आदि के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group