-
Advertisement
हिमाचल: राशन के डिपो में मिले चावल पानी में लगे तैरने, नकली की आशंका
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में सरकारी राशन के डिपो (Ration Depot) में खराब चावल (Spoiled Rice) मिलने का मामला सामने आया है। मामला विकास खंड चंबा के तहत आती ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट का है। राशन लेने वाले उपभोक्ता (Consumer) ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसके साथ ही इसकी जानकारी स्थानीय विधायक को भी दी है। उपभोक्ता के अनुसार यह चावल भिगोने पर पानी में तैर रहे हैं और हाथों से दबाने पर दब नहीं रहे। ग्रामीण उपभोक्ता बाबू राम ने बताया कि यह चावल के दाने प्लास्टिक की तरह हैं।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी: बिजली बोर्ड के इंजीनियर ने पीड़ित के घर भेजा 1 लाख रुपए का बिल
उपभोक्ताओं ने आशंका जाहिर की है कि चावलों में कुछ मिलाया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। ऐसे चावल स्वास्थ्य (Health) के लिए हानिकारक हैं। वहीं मामले की सूचना मिलते ही जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (Food and Supplies Controller) ने सैंपलिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि यह राशन कितने उपभोक्ताओं को बांटा गया है। बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले भी जिले के संगेड़ गांव में गुणवत्ताहीन आटा वितरित किया गया था। पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी। वहीं कार्यकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है। विभागीय टीम मौके पर जाकर सैंपल लेगी और जांच करवाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…