-
Advertisement
हिमाचल में फिर पशुगणना; लगेगी चिप तो आवारा पशुओं के मालिकों पर होगा एक्शन
मंडी। हिमाचल में पशुधन की गिनती (Cattle Census) फिर होगी। सरकार ने पशुपालन विभाग को इसके निर्देश जारी किए हैं। गणना के बाद सभी पशुओं को चिप लगाई जाएगी। यह बात कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने सोमवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के लूणापानी में कृषक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले साल बेसहारा पशुओं (Stray Cattles) पर सरकार ने 70 करोड़ की राशि खर्च कर दी, लेकिन उसके सकारात्मक परिणाम नहीं मिले। पशुओं में चिप (Chip) लगाने के बाद सड़कों पर छोड़े जाने वाले पशुओं के मालिक (Owner Of The Cattle) की पहचान में आसानी होगी। फिर सड़कों पर पशुओं को छोड़ने वालों पर जुर्माना (Fine) लगाया जाएगा।
ई-किसान भवन का लोकार्पण
इससे पहले प्रो. चंद्र कुमार ने लूणापानी में 65 लाख की लागत से बने ई-किसान भवन (E-Kisan Bhavan) का लोकार्पण किया। इस भवन से किसानों को एक छत के नीचे कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी, विशेषज्ञ सलाह और उनकी समस्याओं के समाधान की उपयुक्त सुविधा मिलेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि बल्ह उपमंडल के जरलू में 20.31 करोड़ रुपये से सब मार्केट यार्ड का निर्माण किया जाएगा। विश्व बैंक पोषित इस परियोजना से यहां के किसानों को बड़ी सुविधा मिलेगी।