-
Advertisement
रिश्वत लेने के आरोप में CBI ने गिरफ्तार किए अपने DSP और Inspector
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपने ही डीएसपी और इंस्पेक्टर को रिश्वत (Bribe) के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों को 55 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वाले अधिकारियों में डीएसपी ऋषि और इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ (DSP Rishi and Inspector Kapil) शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार डीएसपी (DSP) के देवबंद स्थित घर और उनकी पत्नी के रुड़की स्थित घर पर भी छापेमारी की है। इसके अलावा एक अधिवक्ता मनोहर मलिक को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े ः एक करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में वरिष्ठ अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार, रेलवे में है आरोपी
सीबीआई के डीएसपी और इंस्पेक्टर पर आरोप है कि दोनों ने एक मामले में आरोपी कंपनियों की मदद करने की ऐवज में 55 लाख रुपये की रिश्वत ली। सीबीआई पूरे मामले में पहले ही अपने चार अफसरों पर मामला दर्ज कर चुकी थी। सीबीआई कार्रवाई करते हुए कपिल धनकड़, बैंक सिक्योरिटी एंड फ्रॉड सेल में तैनात स्टेनोग्राफर समीर सिंह, डीएसपी आरके सांगवान और डीएसपी आरके ऋषि को निलंबित कर चुकी है। पूरा मामला 2018 का है जब तीन कंपनियों ने गलत कागजात बनाकर लोन लिया था। यह रकम 4300 करोड़ रुपये है।