-
Advertisement
CBI Raids: हिमाचल में CBI की रेड, तीन गिरफ्तार-रिश्वत लेने का आरोप
CBI Raids in Himachal : बद्दी । हिमाचल में सीबीआई (CBI Raids in Himachal) की टीम ने बड़ी रेड की है, इसके तहत रिश्वत (Bribe) लेने के आरोप में तीन को गिरफ्तार (Three Arrested) किया गया है। ये रेड कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय बद्दी में हुई है।
10 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अनियमितताओं की शिकायत पर सीबीआई ने ये रेड की। रेड के दौरान सीबीआई ने ईपीएफओ बद्दी (EPFO Baddi) के क्षेत्रीय आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी तथा एक निजी सलाहकार को गिरफ्तार किया है। इन पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है।
फर्म के पीएफ के मामले को निपटाने की एवज में मांगे पैसे
सीबीआई ने दो आरोपियों के खिलाफ बीते 24 नवंबर को को मामला दर्ज किया था। आरोप है कि आरोपी प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ( PF) मांग के मामले को ,जो (EPFO Office Baddi ) के पास लंबित है, उसे निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। यदि पैसा नहीं दिया गया तो 45-50 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ सकता है। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना सीबीआई ( CBI) को दी। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और रिश्वत की रकम लेते वक्त रंगे हाथ दबोचा।शिमला में आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। इसके अलावा सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों के बद्दी, शिमला एवं चंडीगढ़ में सात स्थानों पर की तलाशी ली। चंडीगढ़ में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के परिसर से 23.5 लाख रु. (लगभग) की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।
-नरेंद्र कुमार