-
Advertisement
सीबीआई ने हिमाचल के कालाअंब सहित चार राज्यों में एक साथ छापा जाने क्यों
नाहन। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की आपूर्ति मामले के तार हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के कालाअंब से भी जुड़ गए हैं। सीबीआई (CBI) ने आज कालांअब की एक कंपनी (Compnay) में दबिश दी है। बता दें कि ये हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की आपूर्ति की ऊंचे दामों पर ठेका देने का मामला है। सीबीआइ ने एक निजी कपंनी के निदेशक समेत परिवहन विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की। केंद्रीय एजेंसी ने हिमाचल समेत चार राज्यों में मंगलवार को दबिश दी। केंद्रीय एजेंसी ने मेघालय के शिलांग, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल के सिरमौर जिले में आरोपित के कई ठिकानों पर दबिश (Raid) दी। हालांकि मामला मूल रूप से मेघालय से जुड़ा हुआ है। सीबीआइ ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट ;एचएसआरपीद्ध की आपूर्ति को लेकर ऊंचे दाम पर ठेका आवंटन के आरोप पर मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित निजी कंपनी के निदेशक, मेघालय सरकार के परिवहन विभाग के अज्ञात कर्मियों और अन्य अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। केंद्रीय एजेंसी ने अभी किसी व्यक्ति या संस्था का नाम नहीं बताया है।
यह भी पढ़ें: Himachal हाईकोर्ट ने सुनी छात्रों की फरियाद, 9 अगस्त से पहले HPU वीसी को पेश होने का निर्देश
आरोप है कि वर्ष 2013 में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स स्कीम के कार्यान्वयन के लिए मेघालय सरकार ने निविदा निकाली। इसमें मुंबई व दिल्ली स्थित तीन निजी कंपनियों ने निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लिया। आरोप है कि कंपनी के निदेशक ने मेघालय सरकार के परिवहन विभाग के अज्ञात कर्मियों के साथ मिलीभगत में अपने द्वारा नियंत्रित संस्था /कंपनियों के माध्यम से सांठ गांठ वाली नीलामी की बोली प्रस्तुत कर निविदा प्रक्रिया में धांधली की। यह भी आरोप था कि वर्ष 2005 में यह ठेका कार्य मुंबई की उक्त निजी कंपनी को ऊंचे दाम पर आवंटित हुआ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group