-
Advertisement
CBSE ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें मार्कशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) (CBSE) ने कक्षा 10वीं का टर्म-1 रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई ने 10वीं की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी ना कर सभी स्कूलों को भेजी है। छात्र अपने स्कूल से मार्कशीट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हे गूगलः पार्किंग के लिए भुगतान करें, बाकी काम वो खुद ही कर देगा
जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने ईमेल के जरिए स्कूलों के प्रिंसिपल को छात्रों की मार्कशीट देखने को कहा है। सीबीएसई द्वारा भेजी गई मार्कशीट में केवल थ्योरी के मार्क्स हैं, प्रैक्टिकल या इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स स्कूलों के पास पहले से हैं। छात्र अपना रिजल्ट results.gov.in और digilocker.gov.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने रिजल्ट की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।
बता दें कि मार्कशीट जारी होने के बाद 10वीं के छात्र बेहद खुश हैं। वहीं, दूसरी तरफ अब 12वीं के टर्म-1 के नतीजे भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षा के परिणाम के बारे में स्कूलों को सूचित कर दिया गया है। केवल थ्योरी के मार्क्स के विषय में स्कूलों को जानकारी दी गई है। इंटरनल असेसमेंट के स्कोर पहले से ही स्कूलों के पास उपलब्ध हैं।