-
Advertisement
Bigg Boss OTT: विशाल पांडे को चांटा मारने पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा, अरमान को बाहर नहीं करने पर भी भड़के
Bigg Boss OTT 3 : यूट्यूबर अरमान मलिक (youtuber armaan malik) की दूसरी बीबी कृतिका मलिक (Kritika Mallik) को लेकर दिए एक एक कमेंट की वजह से विशाल पांडे (Vishal Pandey) को अरमान मलिक से थप्पड़ पड़ गया जिसने बिग बॉस के घर में खूब हंगामा खड़ा कर दिया है। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT) के लेटेस्ट एपिसोड में पायल मलिक ने वीकेंड का वार पर आकर विशाल पांडे (Vishal Pandey) का एक किस्सा खोला है। जिसके बाद ये सारा हंगामा शुरू हुआ। अब अरमान मलिक ने घर में हिंसा की है उसके बावजूद भी उसे घर से बाहर नहीं करना विशाल पांडे के फैंस और फ्रेंड्स को रास नहीं आ रहा है। इस थप्पड़ वाले कांड पर अब कई तरह की कंट्रोवर्सीज इंटरनेट पर शुरू हो गई हैं।
Armaan Malik slapped very hard to Vishal 👋👋 #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/6ceqhNq8Kb
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 7, 2024
विशाल पांडे ने कहा था- भाभी अच्छी लगती हैं
दरअसल, अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका के लिए विशाल पांडे ने कहा था- भाभी अच्छी लगती हैं। बस इसी बात पर यूट्यूबर अरमान मलिक (youtuber armaan malik) गुस्सा हो जाते हैं और वह विशाल को चांटा मार देते हैं। इसके बाद बिग बॉस घर के अन्य सदस्य रणवीर शौरी, लवकेश कटारिया और दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) से फैसला लेने के लिए कहते हैं कि यह स्पेशल केस है या अरमान मलिक को घर से बाहर निकाल देना चाहिए। वहीं तीनों कंटेस्टेंट स्पेशल केस का नाम बोलकर अरमान मलिक को घर से ना निकालने के लिए हामी भरते हैं। हालांकि बिग बॉस (Bigg Boss) सजा सुनाते हुए अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट (Nominated) कर देते हैं। इसे लेकर बाहरी दुनिया में खूब गुस्सा देखने को मिल रहा है।
For people supporting Vishal.. they should see this clip.. tharak bhara hua hai Vishal k andhar. What armaan did was 100 percent right #BiggBossOtt3 #ElvishYadav #VishalPandey #SaiketanRao #SanaMakbul #luvKataria #BiggBossOTT3onJioCinema pic.twitter.com/Kr29VXaR8M
— JALGARA (@qwertyasdfgzxq) July 7, 2024
अंजलि अरोड़ा ने याद दिलाया भारतीय कल्चर
दरअसल, घर में हिंसा होने के बावजूद शो से बाहर न निकालने को लेकर एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा (Actress Anjali Arora) ने लिखा, ढोंग करने की हद देखलो.. जिस इंसान ने अपनी बीवी को धोखा दिया। सोसायटी में बकायदा गलत मैसेज दे रहे है पोलीगेमी (Polygamy) ठीक है। हो जाता है. इतना ही है तो विदेश जाकर बस जाओ। हमारे कल्चर में ये होनी सही है? ऊपर से विशाल पांडे ने ऐसा क्या गलत बोल दिया? भाभी अच्छी लगती है। आगे उन्होंने लिखा, इसमें गलत क्या है? ना कोई चीप कमेंट्स मारे ना कोई बदतमीजी करी। तुम्हारी तरह अरमान उसने 7 दिन में पटाकर शादी के लिए प्रपोज थोड़ी कर दिया। और हिंसा हम कभी सपोर्ट नहीं करेंगे। तुम करो तो फीलिंग्स है आ गई। किसी और ने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की तो उसे थप्पड़ पड़ गया क्यों? तुम पहले भी गलत थे अरमान और अब भी गलत हो.? इसके अलावा विशाल पांडे (Vishal Pandey) के दोस्त और उनके पेरेंट्स ने भी इस कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दिया है और इसे गलत बताया है।