-
Advertisement
हिमाचल में सीमेंट कंपनियों ने फिर बढ़ाए रेट, प्रति बैग 5 से 10 रुपए मिलेगा महंगा
हमीरपुर। हिमाचल में सीमेंट कंपनियों (Cement Companies) की मनमानी आम लोगों के घर बनाने के सपने को चकनाचूर कर रही है। सीमेंट कंपनियां अपनी मनमर्जी से लगातार सीमेंट के दाम (Cement Price) बढ़ाने में लगी हुई है। कंपनियों ने 10 दिन पहले ही 3 रुपए प्रति बैग दाम बढ़ाए थे, उसके बाद अब एक बार फिर सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं। इस बार तो कंपनियों ने यह दाम 5 से रुपए प्रति बैग बढ़ाए हैं। लोगों को सोमवार को सीमेंट लेने के लिए नए तय रेट चुकाने होंगे। बता दें कि तकरीबन 10 दिन पहले भी 3 रुपए दाम बढ़ाए गए थे।
यह भी पढ़ें: सुक्खू का बड़ा फैसला: हिमाचल के बाहर विधायकों को नहीं मिलेगी वीआईपी सुविधाएं
बता दें कि रविवार मध्यरात्रि से हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी द्वारा भेजे गए सीमेंट के दामों में वृद्धि की गई है। बिलासपुर जिले में दाम कुछ कम बढ़े हैं, बाकी जिलों में लगभग मिलते जुलते दाम हैं, लेकिन इतना तय है कि कम से कम 5 रुपए का असर सभी जिलों में पड़ा है। कंपनियों के अलग-अलग ब्रांड ने यह वृद्धि 10 तक की है। हालांकि इस बारे में किसी कंपनी का अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, लेकिन डीलर्स का कहना है कि रेट बढ़ाए गए हैं। नए रेटों के अनुसार अंबुजा (Ambuja) ब्रांड का सीमेंट लोगों को अब प्रति बैग 520 रुपए में मिलेगा। सबसे ज्यादा कीमत गोल्ड सीमेंट की है, जिस पर प्रति बैग 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हमीरपुर में एसीसी (ACC) का रेट अब 460 से बढ़कर 465 रुपए हो गया है।
क्या नई सरकार लगा पाएगी इन कंपनियों पर लगाम
बता दें कि इन सीमेंट कंपनियों के प्लांट हिमाचल में ही स्थित होने के बाद भी प्रदेश में सीमेंट अन्य राज्यों के मुकाबले में काफी महंगा है। यहां तक कि हिमाचल के पड़ोसी राज्यों में भी सीमेंट के दाम प्रदेश से कम हैं। इन सीमेंट कंपनियों ने पिछली बीजेपी सरकार के समय में सीमेंट के दामों में काफी वृद्घि की थी। लेकिन अब देखना यह है कि क्या नई सरकार इन सीमेंट कंपनियों पर लगाम लगा पाएगी।