-
Advertisement
सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए खुशखबरी-जल्द मिलने वाला है बहुत कुछ
नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों (Pensioners) के लिए खुशखबरी की बात है, उन्हें पहली जुलाई से महंगाई भत्ते की किस्त मिलने वाली है। खुशखबरी ये भी है कि इस साल कर्मचारियों (Central Employees) को महंगाई भत्ते की एक नहीं तीन किस्त एक साथ मिलने वाली हैं। क्योंकि पिछले साल करोना महामारी के चलते महंगाई भत्ते की किस्त नहीं मिल पाई थी।
यह भी पढ़ें: 15 मिनट से ज्यादा काम किया तो मिलेगा ओवरटाइम, एक अप्रैल से बदलने वाले हैं कई नियम
डीए में एक साथ तीन किस्तों के भुगतान के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 29 प्रतिशत हो जाएगा। तीन किस्त में एक जनवरी 2020 को चार प्रतिशत, पहली जुलाई 2020 का चार प्रतिशत और पहली जनवरी 2021 का चार प्रतिशत, इसके अलावा मौजूदा समय में महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत मिल रहा है। इस तरह सभी को मिलाकर कुल 29 प्रतिशत डीए हो जाएगा। केंद्र सरकार कर्मचारियों को साल में दो बार महंगाई भत्ता देती है। कोरोना महामारी के चलते बीते वर्ष केंद्रीय कर्मचारियों को ये नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के दिन होगा कुछ ऐसा-सोचा नहीं होगा अभी तक जैसा
संसद के मौजूदा सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister of State for Finance Anurag Thakur) ने सदन को बताया कि पहली जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान किया जाएगा। अनुराग ने राज्यसभा में बताया कि सरकार ने भुगतान ना करके 37,430.09 करोड़ रुपए की बचत की। उसे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में खर्च किया गया। अब सरकार के डीए की तीन किस्त साथ देने से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को (Benifit) लाभ होगा।