-
Advertisement
ब्रोकन चावल के एक्सपोर्ट पर लगा प्रतिबंध, गैर-बासमती पर लगी 20% ड्यूटी
देश में बढ़ रही महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने ब्रोकन राइस (Broken Rice) यानी टूटे हुए चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही साथ उसना चावल को छोड़कर गैर-बासमती चावल पर भी सरकार ने 20 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगा दिया है। सरकार ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें-जनता को मिलेगी राहत, 25 किलो से ज्यादा दाल-चावल के पैकेट पर नहीं लगेगा GST
बता दें कि डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड संतोष कुमार सारंगी की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से ब्रोकन राइस यानी टूटे हुए चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही साथ विभिन्न ग्रेड के निर्यात पर 20 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि चीन के बाद भारत चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है। चावल के वैश्विक व्यापार में भारत का भाग 40 प्रतिशत है। वहीं, चालू खरीफ सत्र में धान फसल का रकबा काफी घट गया है। ऐसे में घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है।