-
Advertisement
चायल रेप कांड से हिमाचल शर्मसार, सरकार सख्त एक्शन ले: जयराम
शिमला। चायल में प्रवासी महिला के साथ रेप (Rape Of A women) की घटना को हिमाचल प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाला बताते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (LoP Jairam Thakur) ने सुक्खू सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा कि अब ख़ामोश बैठने का वक़्त नहीं है। इस मामले में सरकार से सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आये दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। दो दिन पहले बद्दी में गैंगरेप का मामला सामने आया। इस मामले में हरियाणा की पंचकुला पुलिस (Panchkula Police Haryana) ने जीरो एफआईआर दर्ज करके बद्दी की पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा। तब जाकर मामले में कार्रवाई हुई। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) के प्रति गंभीर नहीं हैं।
यह भी पढ़े:जयराम का सीएम सुक्खू पर तंज, ज्यादा दिन नहीं चलेगी कांग्रेस सरकार
सरकार की चुप्पी ठीक नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कार्यरत युवती ने अपने कार्यालय के ही सहकर्मी पर शोषण का आरोप लगाया। मामला समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद भी इस प्रकरण में सरकार की तरफ़ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई। सरकार को मामले की जांच करवानी चाहिए थी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की चुप्पी भी आपराधिक प्रवृति के लोगों का मनोबल बढ़ाती है और इंसाफ़ के लिए आवाज़ उठाने वाले लोगों का मनोबल तोड़ती हैं।
सीएम की सेहतमंदी के लिए की प्रार्थना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) का कुशल क्षेम जाना। उन्होंने CM के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए देवी-देवताओं से प्रार्थना की।