-
Advertisement
चायवाले ने निकाली मोबाइल की ‘बारात’, बेटी के कहने पर पहली बार खरीदा फोन
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चाय वाले की वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। चायवाले अपने नए मोबाइल फोन (Mobile Phone) की बारात निकालता हुआ नजर आ रहा है।दरअसल, चायवाले ने अपनी पांच साल की बच्ची की ख्वाहिश पूरी करने के लिए पहली बार एक नया मोबाइल फोन खरीदा और फोन को दुकान से घर तक लाने के लिए 15 हजार रुपए खर्च कर बग्घी और डीजे किराए पर लिया।
ये भी पढ़ें-अपने बच्चों को बचाने के लिए छह आवारा कुत्तों से भिड़ गई गर्भवती महिला
सच्ची खुशी !
शिवपुरी मध्यप्रदेश के "चाय वाले" मुरारी कुशवाह ने अपने बच्चों की फरमाइश पर वीवो कम्पनी का 12500 का मोबाइल खरीदा।
ढोल ताशे और डीजे के साथ मोबाइल की बारात निकाल कर लाये घर।@chitraaum@brajeshabpnews @upmita @vinodkapri @anandmahindra pic.twitter.com/cLgKur4wsP— Vijay sharma (@vijaybindas786) December 21, 2021
credit: @vijaybindas786
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में मुरारीलाल कुशवाह नीलगर चौराहे पर चाय बेचता है। मुरारीलाल ने अपनी बेटी के कहने पर पहली बार 12 हजार 500 रुपए नया मोबाइल फोन खरीदा। इस दिन को यादगार बनाने के लिए उसने करीब 15 हजार रुपए खर्च किए और गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी को बग्घी में बिठाकर नाचते-गाते दुकान से घर तक लाया। चायवाले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। मुरारीलाल ने बताया कि उनकी 5 साल की बच्ची उन्हें दो साल से मोबाइल फोन लेने और शराब ना पीने के लिए बोल रही थी। उन्होंने बताया कि पैसे कम होने के कारण बच्ची की इच्छा
पूरी करने के लिए उसने मोबाइल फोन ईएमआई (EMI)पर लिया है। मुरारीलाल ने बताया कि अब उनके घर में पहली बार मोबाइल फोन आया है, जिसके चलते वह दुकान से शहनाई और ढोल-धमाकों के साथ मोबाइल को अपने घर लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि जुलूस के बाद उन्होंने अपने घर पर दोस्तों को पार्टी भी दी। मुरारीलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बच्ची से बोला था कि बेटी चिंता मत करो, हम ऐसा मोबाइल फोन लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।