-
Advertisement
चंबा पुलिस ने चिट्टा और चरस सहित पकड़े पंजाब के 4 युवक
चंबा/ सुभाष महाजन। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है। पुलिस ने नशे के दो मामलों में 4 युवकों को गिरफ्तार (4 Youth Arrest) किया है। पुलिस ने गुरुवार को 17.54 ग्राम चिट्टा (Chitta) सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया हैं। तीनों आरोपी पंजाब (Punjab) के अमृतसर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल चंबा हेमराज की अगवाई में पुलिस ने कोटी पुल के पास नाकाबंदी की हुई थी। नाके के दौरान जब पुलिस ने CH-01AH-5096 न. गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो तीनों युवक घबरा गए।
अमृतसर के रहने वाले हैं युवक
पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 17.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। युवकों की पहचान, एकलव्य गिल, मोहित सिंह, निखिल गिल अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में चंबा पुलिस (Chamba Police) ने 303 ग्राम चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। चंबा पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने पंजाब के युवक से चरस बरामद की है।