-
Advertisement
Chander Kumar | Neeraj Bharti | Sukhu Govt |
हिमाचल की कांग्रेस की राजनीति में कृषि मंत्री चैधरी चंद्र कुमार के बेटे एवं वीरभद्र सरकार में सीपीएस रहे नीरज भारती के सोशल मीडिया पोस्ट ने हलचल बढ़ा दी है। इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि सुक्खू सरकार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नीरज भारती ने बीती देर शाम फेसबुक पर लिखा था कल चौधरी चंद्र कुमार मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। काम यदि दलालों के ही होंगे तो मंत्री बनकर क्या फायदा। जैसे ही ये पोस्ट वायरल होने लगी तो संभवतः डैमेज कंट्रोल का काम भी सरकार व पार्टी की तरफ से शुरू हो गया होगा। इसके तत्काल बाद नीरज भारती ने सोशल मीडिया से ये पोस्ट डिलीट कर दूसरी पोस्ट डाली, जिसमें लिखा कि फिलहाल चौधरी साहब से आश्वासन मिल गया है।