-
Advertisement
Chandigarh-Manali NH/car/Accident
/
HP-1
/
Jan 01 20241 year ago
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर नए साल की सुबह बनेर स्थान पर मनाली की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर ढांक से टकरा गई | इस हादसे में कार चालक प्रशांत निवासी अम्बाला घायल हुआ है। चालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है | घटनास्थल पर हादसे की स्थिति को देखते हुए प्रतीत होता है कि नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ । गनीमत यह रही कि कार ढांक से टकराने के बाद सड़क पर पलटी नहीं अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था |
Tags