-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली एनएच 6 मील के पास फिर से बंद, सुबह तक खुलने की संभावना
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास एक बार फिर से लैंडस्लाईड के कारण बंद हो गया है। हाईवे के सुबह ही बहाल होने की संभावना है क्योंकि अभी रात हो चुकी है और साथ ही बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज 6 मील के पास ब्लास्टिंग से बड़ी-बड़ी चट्टानें तोड़ने के लिए हाईवे के ट्रैफिक को दोपहर 3 बजे बंद किया गया था। सवा 4 बजे इस ट्रैफिक को खोल दिया गया और हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया था। इसके बाद शाम करीब पांच बजे बारिश का दौर शुरू हुआ और पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा हाईवे पर आ गिरा। इस कारण हाईवे फिर से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया।
छोटे वाहनों को भेजा जा रहा है अन्य वैकल्पिक मार्गों से
मलबा गिरने के बाद बारिश का दौर लगातार जारी रहा और अंधेरा हो जाने तक बारिश का यह दौर जारी था। इस कारण मलबे को नहीं हटाया जा सका। अब रात को मलबा हटा पाना संभव नहीं इसलिए इसे सुबह मौसम साफ होने पर ही हटाया जाएगा और उसके बाद ही हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया जा सकेगा। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि छोटे वाहनों को वाया गोहर-चैलचौक और कमांद-कटौला होते हुए भेजा जा रहा है जबकि बड़े वाहनों को यहां से नहीं भेजा जा रहा है।
लोगों की सुविधा के लिए पुलिस बल तैनात है जो ट्रैफिक को सुचारू बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं, केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेशखर ने बताया कि अंधेरा हो जाने और बारिश जारी रहने के कारण मलबा हटाने का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस कार्य को सुबह मौसम साफ रहते ही शुरू कर दिया जाएगा और हाईवे को तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया जाएगा।