-
Advertisement
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामला: पंजाब पुलिस ने अरुणाचल से सेना का जवान किया अरेस्ट
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में छात्राओं का वीडियो वायरल मामला काफी चर्चित है। पुलिस अब इस मामले को सुलझाने में पूरी तरह से जुट गई है। जैसे-जैसे आरोपियों से पूछताछ हो रही है वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। इसी दिशा में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को अब एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने अरुणाचल से सेना में एक जवान को अरेस्ट किया है। इसकी पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। इसकी जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है। रफ्तार किए गये आरोपी सेना के जवान पर विश्वविद्यालय ( University) की एक लड़की को ब्लैकमेल करने और अन्य लड़कियों के अश्लील वीडियो मांगने का आरोप था । यह गिरफ्तारी अरुणाचल प्रदेश पुलिस की मदद से की गई। यहां पढ़ने वाली एक लड़की पर ही हॉस्टल की अन्य लड़कियों का वीडियो बनाकर (Making Video of Girls) लीक करने का आरोप लगा था।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: चार दिन से लापता रिसेप्शनिस्ट की हत्या, बीजेपी नेता का बेटा अरेस्ट
स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने करीब साढ़े छह घंटे आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है, इसमें कई अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस की ओर से एक अन्य आरोपी को भी राउंडअप किया गया है। मगर अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। एसआईटी का कहना है कि जल्द ही मीडिया (Media) से इस संबंध में बात की जाएगी। यह भी सामने आया है कि पुलिस ने आरोपी लड़की से शनिवार रात ही उसके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो रिकवर कर लिए थे। ये सभी वीडियो कमर के नीचे के हिस्से के थे।