-
Advertisement
मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस से मिला नशे का सामान, साथ में युवती का स्टॉल
Charas Recovered from Bus: मंडी की बीएसएल थाना पुलिस (BSL Police Station)ने नाके के दौरान मनाली से चंडीगढ़ (Manali to Chandigarh)जा रही हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways bus) में जांच के दौरान एक बैग से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद की है। बैग किसका है इसको लेकर कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौका पर ही चरस को भी कब्जे में लेकर सील कर दिया है।
किसी को नहीं पता बैग किसका है
जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना पुलिस ने सुंदरनगर (Sundarnaga)rमें जलाशय के किनारे नाका लगा रखा था। इस दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान अंदर रैक में रखे एक लैपटॉप बैग के मालिक के बारे में पूछताछ की तो कोई सामने न आया। बस के परिचालक ने भी बैग को लेकर अभिज्ञता जारी की। जब बैग को खोला गया तो उसमें 1.526 किलोग्राम चरस ( Charas) बरामद हुई। बैग में एक जीन की पैंट और युवती का स्टाल भी मिला है। लेकिन बैग किसका है इसको लेकर कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर डीएसपी भारत भूषण ने भी मौका पर पहुंचे। परिचालक, चालक और बस में सवार यात्रियों से पूछताछ में बैग मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।डीएसपी भारत भूषण ने बताया बीएसएल थाना में चरस बरामदगी को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया बरामद की गई चरस को मौका पर सील कर दिया गया है।
नितेश सैनी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group