-
Advertisement

#Video : छत्तीसगढ़ के CM Bhupesh Baghel के हाथ पर शख्स ने बरसाए ताबड़तोड़ कोड़े, ये है वजह
रायपुर। दिवाली के बाद आज देशभर में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर त्योहार से जुड़ी कुछ परंपराएं भी होती हैं जिनको लोग निभाना नहीं भूलते। ऐसी ही एक परंपरा छत्तीसगढ़ में भी है जिसका वीडियो सामने आया है। परंपरा कुछ ऐसी है जिसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी जरूर होगी। वीडियो में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेल बघेल (CM Bhupesh Baghel ) के हाथ पर एक शख्स कोड़े (सांटा) बरसा रहा है और इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हैं। दरअसल, छत्तीगढ़ में गोवर्धन पूजा पर एक परंपरा होती है जिसे कुम्हारी में सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: संतोषगढ़ के विश्वकर्मा मंदिर में नतमस्तक हुए श्रद्धालु, Covid नियमों का रखा गया ध्यान
हमेशा की तरह इस बार भी आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई।
यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है। pic.twitter.com/w2XldUGinG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2020
इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल अपने हाथ आगे किए हुए हैं और एक शख्स उन पर कोड़े बरसा रहा है। सीएम बघेल रविवार को दुर्ग जिले के जांजगिरी पहुंचे थे और यहां पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने परंपरा (Tradition) निभाई। कहा जाता है कि यह गांव की एक अनूठी परंपरा है जिसके पीछे यह मान्यता जुड़ी है कि इससे प्रदेश के लोगों का भला होता है और राज्य किसी भी विपदा से पार पा सकता है। जब सीएम भूपेश बघेल पर कोड़े बरसाए जा रहे थे उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी जबकि सामने वाला पूरी ताकत से कोड़े मार रहा था। यहां तक कि बघेल ने जिस हाथ को सीधा किया था उसी पर कोड़े बरसाए जा रहे थे, लेकिन उनका हाथ तक नहीं हिला। आराम से सांटे का प्रहार झेलने के बाद कोड़े बरसाने वाले शख्स ने सीएम के पैर छुए और आशीर्वाद लिया।बघेल खुद ट्वीट कर इसका वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘हमेशा की तरह इस बार भी आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई। यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है।’