-
Advertisement
चुनाव ड्यूटी में तैनात हर कर्मचारी को लगाया जाएगा कोरोना का टीका
नई दिल्ली। भारत के एक केंद्र शासित प्रदेश और चार राज्यों में चुनावों (Election) का ऐलान हो चुका है। अब इन चुनावों में ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारियों को भी कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाया जाएगा। दअरसल चुनाव में ड्यूटी (Election Duty) करने वाले सभी कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर्स (Front Line Workers) घोषित किया गया है। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने इस बाबत जानकारी साझा की है। दरअसल देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा (Chief Election Commissioner Sunil Arora) ने साफ किया है कि चुनाव में ड्यूटी करने वाले हर कर्मचारी की कोविड वैक्सीनेशन (Covi Vaccine) की जाएगी।
यह भी पढ़ें :भारतीय मूल की आकांक्षा UN महासचिव बनने की रेस में, India से नहीं मांगा समर्थन
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात हर कर्मचारी फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया है। इसलिए कोरोना दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। दरअसल कल ही चुनाव आयोग ने देश के चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी (Puducherry) में चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है। इसी बीच भारत में कोरोना के मामले में भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए हालातों को नियंत्रित रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब हो कि 26 फरवरी को ही चुनाव आयोग के ऐलान के साथ पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य राज्यों में चुनावी शंखनाद हुआ है। निर्वाचन आयोग ने 26 फरवरी को इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया था। पश्चिम बंगाल में तो बीजेपी के लिए चुनाव नाक का सवाल बन चुका है। इसके अलावा तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में चुनाव हो रहे हैं। 27 मार्च से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी जबकि आखिरी मतदान 29 अप्रैल होगी। दो मई को चुनावों के नतीजे सामने आएंगे।