- Advertisement -
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम (Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान ने माफिया (Mafia) को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि गड़बड़ करने वालों को वह छोड़ेंगे नहीं। उनसे सख्ती से निपटा जाएगा, यही नहीं उन्होंने कहा कि वह गड़बड़ करने वालों को जमीन में दस फीट गाड़ देंगे। चौहान होशंगाबाद जिले में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम (Prime Minister Kisan Samman Nidhi distribution program) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन बना दिया तो मध्य प्रदेश छोड़ देना, नहीं तो जमीन में दस फीट गाड़ दूंगा, कहीं भी पता नहीं चलेगा। उन्होंने कहा सारे माफिया कुचलकर, हाथ, पैर, कमर तोड़कर तबाह कर दिए जाएंगे। जनता के लिए फूल सी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है, हमारी सरकार।
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का माफिया को प्रदेश छोड़ने की चेतावनी देने वाला बयान चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारों में शिवराज सिंह चौहान के तीखे तेवरों की चर्चा हो रही है। चौहान के चौथे कार्यकाल में तेवर बदले हुए हैं। माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर वे लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इससे पहले भी कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए दो बडे अधिकारियों को हटाने की कार्रवाई की थी।
- Advertisement -