-
Advertisement
Zoom पर ऑनलाइन फिटनेस Class ले रहे थे बच्चे, हैकर ने चला दिया यौन शोषण का वीडियो
लंदन। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में उत्पात मचा रखा है। इस महामारी के चलते विश्व के अधिकांश देश लॉकडाउन (Lockdown) पर हैं। ऐसे में इन देशों में रहने वाले छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई करनी पड़ रही है। जिसके कारण ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग एप ज़ूम (Zoom) का क्रेज काफी बढ़ गया है। लेकिन इसी जूम पर क्लास करने के दौरान 60 बच्चे उस वक्त डर गए जब अचानक उस पर यौन शोषण (sexual abuse) का वीडियो चलने लगा। मामला दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के प्लायमाउथ से सामने आया है। जहां पर वीडियो मीट एप जूम पर लगभग 60 बच्चे फिटनेस क्लास में भाग ले रहे थे। तभी अचानक इस क्लास के युवा प्रतिभागियों के सामने बेहद परेशान कर देने वाला वीडियो आ गया।
यह भी पढ़ें: UP: 69 हजार असिस्टेंट शिक्षक भर्ती का Result Out, 1.4 लाख कैंडीडेट हुए पास; ऐसे करें चेक
जूम कॉलज का ब्योरा प्रकाशित करने के बाद उस हैकर की पहचान हो सकी
स्थानीय पुलिस के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जूम कॉलज का ब्योरा प्रकाशित करने के बाद उस हैकर की पहचान हो सकी। इस मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा, ‘हम प्लायमाउथ सेफगार्डिंग चिल्ड्रन पार्टनरशिप के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और मेरा अनुरोध है कि यदि आप इससे प्रभावित हुए हैं, तो आप आगे आएं और हमें बताएं कि आप कौन हैं ताकि हम आपको आवश्यक सलाह और सहायता प्रदान कर सकें।’ पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपने डिवाइस की सुरक्षा सेटिंग्स को समझने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें: नागपुर प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग व्यास संग मिलकर बनाया 5000 Bed का Quarantine Center
ऑनलाइन क्लास में एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रवेश किया था
पिछले महीने ही यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने लोगों को जूम वीडियो मीटिंग्स के दौरान पोर्न सामग्री के पॉप अप होने के बारे में चेतावनी दी थी। कानून प्रवर्तन एजेंसी की बोस्टन शाखा ने कहा कि उसे कॉन्फ्रेंस की कई रिपोर्ट मिली हैं जिनमें अश्लील या घृणास्पद फोटो और धमकी भरी भाषा द्वारा परेशान करने की बात कही गई है। मार्च के अंत में, मैसाचुसेट्स स्थित एक हाईस्कूल ने बताया कि जब एक शिक्षक टेलीकॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर जूम का उपयोग करके एक ऑनलाइन क्लास चला रहे थे तो एक अज्ञात व्यक्ति ने क्लास में प्रवेश किया था।