-
Advertisement
सितंबर माह से एलियन लाइफ की खोज शुरू करेगा China; लेगा इस बड़े Telescope की मदद
नई दिल्ली। दुनिया भार में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच कोरोना के जनक रहे चीन (China) ने सभी को हैरान करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल चीन इस कोरोना काल के बीच एलियंस की खोज शुरू करने जा रहा है। प्रोजेक्ट के चीफ साइंटिस्ट झांग तॉन्ग्जे ने कहा कि चीन का 500 मीटर व्यास वाला अपर्चर स्फेरिकल टेलिस्कोप (फास्ट) सितंबर में एलियन लाइफ की खोज शुरू करेगा। इसके लिए एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस (SETI) के वैज्ञानिकों ने तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: चक्रवात ‘निसर्ग’ को देखते हुए IMD ने मुंबई समेत 7 ज़िलों के लिए जारी किया Red Alert
टेलिस्कोप में आकाश को स्कैन करने वाले 4,450 अलग-अलग पैनल लगे हैं
FAST टेलिस्कोप का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था। जो 2016 में बनकर पूरा हुआ। जिसके बाद यह जनवरी में आधिकारिक रूप से जनरल साइंस के लिए लाइव हुआ। ‘फास्ट’ दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल-अपर्चर रेडियो टेलिस्कोप है और इसमें आकाश को स्कैन करने वाले 4,450 अलग-अलग पैनल लगे हैं। वहीं SETI के वैज्ञानिकों ने मार्च में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें बताया था कि वो कैसे FAST टेलिस्कोप का उपयोग कर रहे हैं। वैज्ञानिकों ने सबसे पहले यही काम किया कि कैसे रेडियो फ्रिक्वेंसी की वजह से होने वाली बाधाओं को हटाया जाए ताकि अंतरिक्ष की तरफ से धरती पर आने वाले एलियंस के सिग्नलों को खोजा जा सके।
यह भी पढ़ें: PM Modi ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिया पांच ‘I’ का फॉर्मूला
उन तरंगों को पकड़ने की कोशिश करेंगे जो सुदूर अंतरिक्ष से आते हैं
इस रिसर्च प्रोग्राम से जुड़े वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया है कि वो इस टेलिस्कोप की बदौलत एलियंस के साथ कम्युनिकेशन स्थापित कर पाएंगे। वो धरती की तरफ आने वाली सभी तरंगों को फिल्टर कर सुदूर अंतरिक्ष से आने वाले सिग्नलों को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। चीन के SETI प्रोजेक्ट के सीनियर साइंटिस्ट झांग तोंगजी के अनुसार हमारा एलियंस को खोजने का मिशन सितंबर 2020 में शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट की वजह से दुनिया के अन्य प्रोजेक्ट्स को कोई दिक्कत नहीं होगी। हम केवल उन तरंगों को पकड़ने की कोशिश करेंगे जो सुदूर अंतरिक्ष से आते हैं।