-
Advertisement
चाइना आर्मी ने डेमचोक के पास भारतीय चरवाहों को रोका
भारत और चीन (India and China) के बार्डर पर एलएसी के पास तनाव चला हुआ है। वहीं लद्दाख से हमेशा चीन की ओर से समझौते को उल्लंघन करने की खबरें आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है। इस घटना के अनुसार चीनी सेना ने भारतीय चरवाहों को रोक दिया।
ये भी पढ़ें-जल्द शुरू होगी 5G इंटरनेट सर्विस, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीलामी की दी मंजूरी
सूत्रों ने बताया कि यह सारा मामला डेमचोक इलाके का है। यहां काफी बड़े क्षेत्र में चारागाह (pasture) फैला हुआ है। वहीं भारत-चीन के मध्य 26 अगस्त को सैन्य कमांडर स्तर (military commander level) की बातचीत हुई थी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में भारत ने इस संबंध में बातचीत की थी। काबिलेगौर है कि डेमचोक का इलाका अरुणाचल प्रदेश में आता है। वहीं यह इलाका पूर्वी लद्दाख का है। इससे पहले चार साल पहले वर्ष 2018 में भी चीनी सेना डेमचौक इलाके के तीन सौ किलोमीटर अंदर तक घुस गई थी। चीनी सेना ने उस दौरान वहां कुछ कंटेंट भी हटा दिए थे। बाद में दोनों देशों की सेनाओं ने इस मुद्दे को सुलझा भी लिया था।