-
Advertisement
कर्मचारी ने जीता इनाम, एक साल लीव पर भी रहेगा और सैलरी भी मिलती रहेगी
नई दिल्ली। आम तौर पर कॉरपोरेट जगत में काम करने वाले कर्मचारी इस बात को लेकर हमेशा नाराजगी जताते हैं कि छुटिृटयों को लेकर कंपनियों में लचीला रवैया नहीं अपनाया जाता। लेकि चीन की एक कंपनी काम करने वाले के साथ इसके बिलकुल उलट हुआ है। चीन के इस किस्मत वाले कर्मचारी की इस मामले में लॉटरी लग गई है। कर्मचारी ने कंपनी की ओर से कराए गए लकी ड्रॉ में एक साल का पेड लीव का इनाम जीता है। यानी कर्मचारी पूरे एक साल तक छुट्टी पर भी रहेगा और इस एक साल के पीरियड की उसे कंपनी की ओर से उसकी पूरी सैलरी भी मिलेगी। बताया जाता है कि चीन के शेनझेन शहर में बीती 9 अप्रैल को हुए कंपनी के सालाना डिनर में हुए एक लक्की डाॅ में कर्मचारी की ये लाॅटरी लगी।
1. A man in China reportedly earned 365 days of paid leave, after winning the grand prize at a lucky draw during his company’s annual dinner.
The man, who has not been named, was seen in a viral video holding a large cheque which read “365 days of paid leave”. pic.twitter.com/U7sjoYcacj
— BFM News (@NewsBFM) April 14, 2023
अब इस डाॅ की एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस वीडियो में एक कर्मचारी कथित तौर पर एक चैक लेता हुआ दिखाई दिया है लेकिन उस चैक पर धनराशि नहीं लिखी गई है बल्कि एक साल की पेड लीव लिखा हुआ है।
इस डिनर में लक्की डाॅ के साथ ही कुछ जुर्माने भी रखे गए थे। इस जुर्माने के तहत कर्मचारियों को जुर्माने के तौर पर डिनर में डिंक सर्व करना जैसे फाइन भी रखे गए थे। लेकिन यहीं पर ही एक साल की पेड लीव का इनाम भी रखा गया था। हालांकि कंपनी का मानना ये था कि इस इनाम को जीतना इतना भी आसान नहीं था। इस इनाम को जीतने की संभावनाएं बहुत ही कम थीं लेकिन फिर भी एक खुशनसीब इंसान ये इनाम जीतने में कामयाब रहा।
यह भी पढ़े:एक और युवक बना लखपतिः सुंदरनगर के फागला निवासी मोहित ने DREAM 11 में जीते 10 लाख
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group