-
Advertisement
Corona संकट के बीच हिमाचली सीमा में उड़ता दिखा चीनी Helicopter, बॉर्डर पर बढ़ाई सतर्कता
कुल्लू। कोरोना महामारी के बीच हिमाचल की सीमा में चीन के हेलीकॉप्टर (Helicopter) देखे गए हैं। पिछले डेढ़ महीने में दो बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के 12 किलोमीटर अंदर तक सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाहुल-स्पीति जिले की समदो पुलिस चेक पोस्ट के पास देखा गया। पुलिस ने इसकी सूचना सेना, आईटीबीपी और आईबी को दे दी है। इसके बाद तीनों ही एजेंसियों ने अपने स्तर से मामले की जांच के साथ ही सीमा के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है।
एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी ने बताया कि चीनी हेलीकॉप्टर को दो बार इस क्षेत्र में काफी निचले स्तर पर उड़ान भरते देखा गया है। पहली घटना अप्रैल के अंत की, जबकि मई के पहले हफ्ते में दूसरी बार चीनी हेलीकॉप्टर हिमाचली सीमा में उड़ता दिखा। हालांकि 12 किलोमीटर अंदर तक आने के बाद दोनों बार हेलीकॉप्टर वापस तिब्बत की ओर चले गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags