-
Advertisement
Himachal: चिनूक कल से करेगा दुनिया की सबसे ऊंची और लंबी शिंकुला टनल का Air Survey
केलांग। हिमाचल प्रदेश में अटल टनल (Atal Tunnel) के बाद अब दुनिया की सबसे लंबी और ऊंची साढ़े 13 किलोमीटर शिंकुला टनल (Shinkula Tunnel) बनेगी। इसके लिए कल से हवाई सर्वे शुरू होगा। इसका हवाई सर्वे देश का सबसे ताकतवर और अत्याधुनिक हेलीकाप्टर चिनूक (Helicopter chinook) करेगा। जो कि आज स्तींगरी हेलीपैड पर पहुंच जाएगा। 16600 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रा के नीचे से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी 13.5 किलोमीटर टनल होगी। इस टनल के बनने से मनाली-कारगिल-लेह सड़क मार्ग में साल भर यातायात खुला रह सकेगा। शिंकुला टनल का निर्माण जल्द शुरू करने के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं अधोसंरचना विकास प्राधिकरण चिनूक की मदद ले रहा है।
यह भी पढ़ें: सात माह के इंतजार के बाद हिमाचल सरकार ने आज शुरू की Inter State Bus Service
डेनमार्क के तीन इंजीनियर 15 अक्तूबर से चिनूक के साथ हवाई सर्वे (Air Survey) करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस सर्वे में मैकेनिकल और भूगर्वीय विज्ञानी शिंकुला टनल के साथ लगती जंस्कर रेंज की पहाड़ी में करीब 600 मीटर गहराई तक जांच की जाएगी। हवाई सर्वे से पहले चिनूक हेलीकाप्टर में करीब 500 किलो वजनी डेनमार्क (Denmark) का एंटीना भी फिट किया जाएगा। इस सर्वे को एयरबोर्न इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सर्वे कहा जाता है। सर्वे में डेनमार्क और गुजरात की एक कंपनी के इंजीनियर शामिल होंगे। राष्ट्रीय उच्च मार्ग एवं अधोसंरचना विकास प्राधिकरण डीजीएम अनिल ने बताया कि बुधवार को स्तींगरी हेलीपैड में वायु सेना का चिनूक हेलीकाप्टर उतरेगा। इसी दिन हेलीकाप्टर में 500 किलो वजनी एंटीना फिट कर हवाई सर्वे का ट्रायल किया जाएगा। हेलीपैड से इस पूरे हवाई सर्वे को कंडक्ट किया जाएगा। सर्वे के बाद जल्द शिंकुला टनल के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group