-
Advertisement
कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला जवान बंगलुरू ट्रांसफर
Kangana Ranaut Slap Case : बीजेपी सांसद कंगना रनौत (BJP MP Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला जवान (CISF) की सस्पेंशन बहाल कर दी गई है। महिला जवान को अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) ने बंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि, उसके खिलाफ जांच जारी है। वहीं, सीआईएसएफ महिला जवान के पति की भी बंगलुरु ट्रांसफर की गई है। इस मामले में जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था, जिसने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपनी थी।
7 जून को हुआ था थप्पड़कांड
गौर हो, चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर 7 जून 2024 को यह थप्पड़कांड हुआ था। जब महिला सांसद मंडी से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। यह जवान कंगना के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से नाराज थीं। जिसके बाद इस मामले ने खूब सुर्खिया बटोरीं थीं।
– नेशनल डेस्क