- Advertisement -
हमीरपुर। केंद्र सरकार के बिजली कानून 2003 की जगह लाए गए नए बिजली बिल -2020 ( New Electricity bill -2020) के विरोध में हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू( CITU) कार्यकर्ताओं के ने धरना- प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सीटू के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि नए बिजली बिल ( New electricity bill)को खारिज किया जाए। साथ ही सीटू कार्यकर्ताओं ने किसानों, मजदूरों, व्यापारियों व अन्य उपभोक्ताओं से अपील की है कि केन्द्र सरकार के द्वारा बिजली बोर्डों के निजीकरण के खिलाफ लामबंद होकर संघर्ष करें।
सीटू राष्ट्रीय सचिव डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश भर में बिजली बोर्ड के निजीकरण करने संबंधी बिल संसद में पेश किया गया है और इस बिल के संसद में पास होने पर पूरे देश में बिजली का उत्पादन व वितरण निजी कंपनियों के हाथ में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के निजीकरण करने से आम जनता, व्यापारियों व उद्योगपतियों पर बुरे प्रभाव पड़ेंगे और बिजली भी महंगी हो जाएगी । उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिजली बिल को वापस लिया जाए क्योंकि यह फैसला देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
- Advertisement -