-
Advertisement
नागर विमानन मंत्रालय की टीम आ रही हिमाचल, हेलीपैडों का करेगी निरीक्षण
मंडी। हिमाचल में हवाई सेवाओं के विस्तार के मद्देनजर भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की दो सदसीय टीम शनिवार को हिमाचल (Himachal) पहुंचेगी। यह टीम दो दिन तक हिमाचल के विभिन्न हेलीपैडों का निरीक्षण करेगी। इस दो सदसीय टीम में नागन विमानन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला और संयुक्त सचिव उषा पाढे शामिल हैं। दोनों ही अधिकारियों को राज्य सरकार ने स्टेट गेस्ट (State Guest) का दर्जा दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार यह दोनों अधिकारी कल 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से मंडी के कांगनीधार हेलीपैड (Helipad) पर आएंगे और यहां हेलीपेड के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इसके बाद उनका बल्ह जाने का कार्यक्रम है जहां राज्य सरकार की तरफ से ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें : जयराम बोले- Congress ने तिरंगे का किया अपमान, HRTC के 12 लाख नहीं किए चुकता
यह टीम चिन्हित स्थान का दौरा करेगी। दोपहर के समय यह टीम हेलीकॉप्टर से कुल्लू जाएगी जहां जिला प्रशासन के साथ भूंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर बैठक होगी और उसके बाद यह टीम शिमला जाएगी जहां शाम के समय सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के साथ इनकी मुलाकात होगी। उसके बाद अगले दिन यानी 7 मार्च को यह टीम सासे हेलीपैड मनाली (Manali Helipad) का दौरा करेगी। टीम का यह सारा दौरा प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार के मद्देनजर होने जा रहा है। उच्चाधिकारियों की इस टीम के दौरे के बाद प्रदेश में हवाई सेवाओं को काफी ज्यादा बल मिलने की संभावना जताई जा रही है। डीसी मंडी (DC Mandi) ऋग्वेद ठाकुर ने नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के मंडी दौरे की पुष्टि की है।