-
Advertisement
हिमाचल: नाहन के चम्यार कोराड में फटा बादल, खड़ी फसलों को भारी नुकसान
नाहन। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने कहर मचा रखा है। कुल्लू के बरुआ में जहां लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया वहीं पर बिलासपुर के नैना देवी में भी बारिश से खासा नुकसान हुआ है। सिरमौर जिला में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है। नाहन तहसील के निहोग के समीप चम्यार कोराड गांव में देर शाम बादल फटने की घटना पर सामने आई है, जिससे यहां भारी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में बारिश का कहरः मनाली के बरूआ में घरों में घुसा बाढ़ का पानी व मलबा
बादल फटने से एक और जहां खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं कई खेत भी यहां भारी बारिश की भेंट चढ़ गए। राहत भरी खबर यह है कि यहां कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सिरमौर जिला के अधिकतर क्षेत्रों में आज भी बारिश का क्रम लगातार जारी है।सिरमौर जिला में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। उधर मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के कई भागों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का यह दौर प्रदेश में 24 सितंबर तक जारी रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group