-
Advertisement
कुल्लू की गड़सा वैली में बादल फटा, भारी तबाही मची-2 पुल बहे, 5 मकान क्षतिग्रस्त
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बरसात ने कहर ढा रखा है। आज तड़के लगभग 4 बजे के करीब कुल्लू की गड़सा वैली के पंचनाला (Cloudburst in Panchnala of Gadsa Valley) में बादल फटा है। जिससे क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है। बादल फटने से दो पुल बह (Two Bridges Washed Away) गए हैं। बादल फटने से कुछ मवेशियों के बहने (Some Cattle Being Swept Away) का समाचार हैं।
भुन्तर. गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने बताया कि बादल फटने से पांच मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुन्तर. गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है । बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है। पटवारी मौके पर पहुंच चुका है तथा नायब तहसीलदार भुन्तर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।