-
Advertisement
Rajasthan: विधायक दल की बैठक में गहलोत के समर्थन में प्रस्ताव पास , सचिन को मनाने जुटी प्रियंका
जयपुर। राजस्थान ( Rajasthan) में चल रही सियासी उठापठक के बीत गहलोत सरकार( Gehlot Government) पर जो संकट के बादल मंडरा रहे थे वो कुछ छंटते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम अशोक गहलोत के समर्थन में एक प्रस्ताव भी पास किया गया, जिसमें कहा गया कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है और राज्य की जनता का अपमान पर रही है। विधायक दल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पार्टी के नेता राहुल गांधी पर भरोसा जताया। इससे पहले आज अशोक गहलोत ने अपने आवास पर सभी विधायकों की मीटिंग(Meeting) बुलाई थी, जिसमें 100 से अधिक विधायक शामिल हुए थे, हालांकि इस मीटिंग में सचिन पायलट शामिल नहीं थे। इसी बीच बताया जा रहा है कि राजस्थान के विवाद को शांत करने के प्रियंका गांधी की एंट्री हुई है। वे सीएम गहलोत और पायलट से बात करके इस संकट को दूर सकते का प्रयास कर रही है।
सीएम आवास में बुलाई बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और राज्यसभा सांसद के सी वेणुगोपाल मौजूद रहे। विधायक दल की बैठक सुबह 10.30 पर होनी थी लेकिन यह दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई। सभी नेताओं ने वहां मीडिया की तरफ विजयी मुद्रा में इशारा किया। जाहिर है सचिन ने 25 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। उधर जयपुर में एक बार फिर सचिन पायलट के पोस्टरों को लगाया जा रहा है। सुबह जयपुर कांग्रेस के दफ्तर से सचिन पायलट के पोस्टरों को हटाया जा रहा था।
सुरजेवाला बोले-सचिन के लिए दरवाजे खुले हैं
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार स्थिर है, कांग्रेस की सरकार को संपूर्ण बहुमत हासिल है; कांग्रेस की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूर्ण करेगी। मोदी सरकार कितने भी षड्यंत्र करे, कितने भी प्रपंच रचे; लेकिन वो चुनी हुई सरकार को नहीं गिरा पायेंगे: श्री @rssurjewala pic.twitter.com/Au5PiSREAP
— Congress (@INCIndia) July 13, 2020
सचिन पायलट प्रकरण को लेकर पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने का कहना है कि वह पार्टी से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए स्वतंत्र हैं और अगर उन्हें किसी प्रकार की शिकायत या संदेह हो तो अविनाश पांडे को फोन कर सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जयपुर भेजे गए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद पैदा हो जाता है, लेकिन ऐसी स्थिति में अपनी ही सरोकार को कमजोर करना ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार का मतभेद है तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर इसका समाधान निकाला जा सकता है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी जांच एजेंसियों के जरिए लोगों को डराना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार जांच एजेंसियों को आगे कर देती है। आज कांग्रेस के नेताओं को छापेमारी के जरिए परेशान करने की कोशिश कर रही है।