-
Advertisement
CM ने पराला में 100.42 करोड़ के फूड प्रोसेसिंग प्लांट का किया लोकार्पण
लेखराज धरटा/शिमला। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला जिले के ठियोग (Theog In Shimla District) के पराला में 100.42 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक फूड प्रोसेसिंग प्लांट (Food Processing Plant) का लोकार्पण किया। संयंत्र में वाइन, विनेगर और जूस तैयार होंगे। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार ने सेब का समर्थन मूल्य (Apple Support Price) 1.50 रुपये बढ़ाकर 12 रुपये प्रति किलो कर दिया है। बागवानों की सुविधा के लिए प्रदेश में 8 ग्रेडिंग/पैकिंग हाऊस, सी.ए. और कोल्ड स्टोर भावानगर, संदासु, अणु, चौपाल, जाबली, सुन्दरनगर, दत्तनगर और खड़ापत्थर में बनाए जा रहे हैं।
सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष बरसात के दौरान भारी बारिश, भू-स्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा (Himachal Rain Tragedy) प्रभावित परिवारों के ‘पुनर्वास’ के लिए ठियोग के आलू ग्राउंड में 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिए मुआवजा राशि के रूप में 395 प्रभावित परिवारों को प्रथम किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपये के तौर पर 11.85 करोड़ रुपये तथा अन्य 1840 प्रभावितों को 10.96 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की। आपदा के दौरान जिला शिमला में 395 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 458 कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है तथा 354 किसानों को पशुधन (Cattles) का नुकसान हुआ है।
बागवानी उत्पादों की मार्केटिंग करेगी सरकार
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने हाल के दुबई दौरे में निवेशकों से हिमाचल प्रदेश के बागवानी उत्पादों (Horticulture Products) की मार्केटिंग की संभावनाएं तलाशने की भी अपील की है। अगले वर्ष जनवरी में निवेशक हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सेब की खरीद किलो के आधार पर की गई है और यूनिवर्सल कार्टन (Universal Carton) व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि बागवानों को उनके उत्पाद के उचित दाम मिल सके।
एचपीएमसी की सम्पतियों को ठीक से संचालित करें
सीएम ने एचपीएमसी (HPMC) की सम्पतियों को ठीक ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि बागवानों को इसका लाभ मिल सके। सभा को बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, विधायक नन्द लाल, विधायक हरीश जनारथा भी उपस्थित थे।